सोना महापात्रा ने फिर से अनु मलिक पर उठाया है सवाल कहा- ‘वहशी दरिंदा‘.
बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री, दोनों में आये दिन, #Metoo को ले कर चर्चाये होती रहती है| इस बार जिस शख्स पर #Metoo का इलज़ाम लगा है, वो कोई और नही, बल्कि बॉलीवुड के सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक है | #Metoo मूवमेंट के दौरान सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये गए थे | इसके बाद अनु मलिक को ‘Indian Idol 12’के शो से बाहर निकला गया | अब शो पर दोबारा वापसी पर “सोना महापात्रा” ने सवाल उठाए हैं.
सोना ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सोशल मीडिया पर एक दुखद संगीत रियलिटी शो को बढ़ावा देने वाली एक अच्छी कलाकार और शानदार महिला “रेखा” को देखकर खुशी हुई. उदास क्यों? आप ऐसे शो को और क्या कहोगे जो एक दरिंदे को अपने शो में जगह देते है ? अनु मलिक. वह हैशटैग के लायक भी नहीं है.

गौरतलब है कि सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए है | उसके बाद सोना के अलावा सिंगर नेहा भसीन, और श्वेता पंडित ने भी अनु मलिक पर ‘यौनउत्पीड़न’का आरोपी लगाया है | इसके बाद अनु मलिक ने शो छोड़ दिया, और उनकी जगह पर हिमेश को शो में लाया गया.
जबकि अनु मलिक को सबूतों के अभाव में अनु मलिक को राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से क्लीन चिट दे दिया | इसके बाद वह इंडियन आइडल 12 में समीर और उदित नारायण के साथ बतौर गेस्ट शामिल हुए| हाल ही में‘Indian Idol’ के शो में, रेखा की एंट्री की काफी चर्चा हो रही है | सोशल मीडिया पर उनकी वीडियोज़ भी वायरल हो रही है.
Report: upasana singh
Mediadarbar
Add Comment