
आईपीएल का यह संस्करण अब बेहद अहम पड़ाव पर पहुँच चुका है| 10 नवम्बर 2020 कों हमें यह पता लग जायेगा की कौन सी टीम आईपीएल ट्राफी का ख़िताब अपने नाम करेगी |आईपीएल के 13 वें सीजन के विजेता जल्द ही हमारे सामने होगें |आईपीएल के इस संस्कारण में अब तक के क्वालिफाइड टीमों में दिल्ली कैपिटल्स (DC) जो सनराइजर्स हैदराबाद कों मात देकर फाइनल्स तक पहुँची है और मुम्बई इंडियनस(MI) के बीच होने वाला है| दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल्स में आने के पीछे, दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर मार्कस स्टोइनिस का बड़ा योगदान रहा है |
मार्कस स्टोइनिस|

मार्कस स्टोइनिस का नाम RCB की टीम से निकाले गए टीमों में सबसे पहले आता है| मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़, मैच की ओपनिंग की थी, मैच में मार्कस ने ना केवल 38 रन्स बनाये, बल्क़ि 3 विकेट भी लिए थे | मार्कस स्टोइनिस की उम्र 31 वर्ष है , जो पहले RCB के प्लेयर रह चुके हैं |मार्कस स्टोइनिस एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और दिन प्रतिदिन उनके मैच में सुधार भी देखने कों मिला है | मार्कस स्टोइनिस की आईपीएल फाइनल्स से पहले होने वाले मैच में उन्होंने 352 रन बनाऐ थे।| मार्कस स्टोइनिस को रॉयल चलेंगेर्स बैंगलोर ने 2020 में अपने टीम से रिलीज़ कर दिया था , जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 4.80 करोड़ लगाकर मार्कस कों दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम में वापस लाया था| अब मार्कस की बेहतरीन बल्लेबाज़ी कों देख बेशक ही RCB कों अपनी निर्णय पर पछतावा होता होगा|
क्रिस गेल|

RCB की टीम से निकाले गए खिलाडियों की लिस्ट में खुद कों “युनिवर्स बॉस” कहने वाले क्रिस गेल का भी नाम आता है | क्रिस गेल को RCB ने 2017 में अपनी आईपीएल टीम से रिलीज़ कर दिया था| रिलीज़ किये जाने के बाद क्रिस गेल कों 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने आईपीएल टीम में 2 करोड़ लगाकर वापस लाया था, इसके बाद क्रिस गेल ने अपनी शानदार प्रदर्शन से दर्शंकों का दिल जीत लिया था। क्रिस गेल कों इसके बाद 7 मैचों में खेलने कों मिले, जिसमें गेल ने 41.14 की ओसद से 288 रन्स बनाये थे | क्रिस गेल अब तक 1001 छकों का रिकॉर्ड बना चुके है|
के.एल.राहुल

रॉयल चल्लेंगेर्स बैंगलोर(RCB) की लिस्ट में के.एल.राहुल का नाम भी आता है, जो की 2018 में RCB द्वारा रिलीज़ कर दिए गए थे|के.एल. राहुल एक बेहतरीन बल्लेबाज़ है| 2016 में के.एल.राहुल ने 4 अर्द्धशतक के साथ 398 रन्स बनाये थे, पर अफ़सोस मैच के दौरान कंधे पर चोट लगने के कारण उन्हें RCB ने अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया था, इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 में 11 करोड़ लगाकर अपने टीम में वापस लिया था | इस सीज़न में 5 अर्धशतकों के साथ 397 रन्स बना चुके है और दर्शकों के बिच और भी लोकप्रिय हो गए है|
शिमरॉन हेटमायर|

RCB के लिस्ट से निकाले जाने वाले खिलाडियों में शिमरॉन हेटमायर जो की वेस्टइंडीज के क्रिकेटर हैं, का नाम भी आता है | RCB ने शिमरॉन हेटमायर कों 2020 के आईपीएल मैच से पहले रिलीज़ कर दिया था, जो की इस सीजन में होने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नज़र आये है और दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल्स में पहुँचने में भारी योगदान भी दिया है |दिल्ली कैपिटल्स ने शिमरॉन हेटमायर कों 7.75 करोड़ रूपए में ख़रीदा था| इस बार के क्वालियर -2 में शिमरॉन हेटमायर ने 22 गेंदों में 42 रन्स बनाये थे|
ममता कुमारी
मीडिया दरबार
Add Comment